भास्कर संवाददाता | सिवनी मालवा/ होशंगाबाद - News Summed Up

भास्कर संवाददाता | सिवनी मालवा/ होशंगाबाद


भास्कर संवाददाता | सिवनी मालवा/ होशंगाबाद‘एसडीएम के निर्देश पर मैं (आरआई) और अन्य आरआई सुमित भाटी, दो पटवारी, एक एएसआई आदि बाबरी घाट पर रात में अवै रेत खनन की सूचना पर पहुंचे थे। घाट पर पहुंचे थे तो दूर से कोई नजर नहीं आया। जब हम गाड़ी से उतरकर घाट में नीचे उतरे तो भी कोई नहीं दिखा। रेत चोर खेतों में छुप गए थे। जैसे ही हम रेत स्टॉक देखने लगे तो एक लड़का फोन लगाकर कहने लगा कि टीम आई है, तुम कुछ लोगों को लेकर आ जाओ। देखते हैं कैसे रेत पकड़ते हैं, इन लोगों को मारकर रेत में गाड़ देंगे। इसके बाद कई लोग आ गए और लट्‌ठ व पत्थर मारने लगे। मेरे साथी ऊपर की तरफ भागे, मैं भी बचकर भागने लगा तो दौड़ने में गिर गया। इस पर आठ से 10 लोगों ने घेर लिया और बेलचा (रेत भरने का फावड़ा) मारने लगे। तब मैंने उन्हें बताया कि मुझे क्यों मार रहे हो, मैं तो आरआई हूं और जांच करने आया था। इसके बाद एक ग्रामीण ने हस्तक्षेप कर उन्हें रोका तब मुझे जाने दिया गया। ड्राइवर नवीन को भी घूंसे मारे। राजस्व विभाग व थाने की अन्य टीमें भी आईं और कार्रवाई की। मुझे बाबरी में ही बंगाली डॉक्टर के यहां इलाज के लिए ले गए, उसके बाद रेफर किया।’ (जैसा हमले में घायल आरआई हंसकुमार ओनकार ने भास्कर को बताया)हंसकुमार ओनकार घायल आरआईसिवनीमालवा में नर्मदा के बाबरी घाट पर शनिवार रात अवैध रेत खनन रोकने गई राजस्व टीम पर रेत चोरों ने पत्थर लाठी से हमला कर दिया। हमले में आरआई हंसकुमार ओनकार और ड्राइवर नवीन कुमार घायल हो गया। साथी राजस्व निरीक्षक सुमित भाटी, एएसआई टीएल यादव सहित दो पटवारियों ने भागकर जान बचाई।3 आरोपियों पर जानलेवा हमला करने का केस दर्जशिवपुर थाना प्रभारी राघवेंद्र चौहान ने बताया प्रशासनिक टीम पर बाबरी के चिंटू पटेल, अनिल केवट, भूरा केवट ने जानलेवा हमला किया, केस दर्ज किया है।हमले के बाद प्रशासन भी एक्शन में आ गया। रविवार को नायब तहसीलदार ओपी सोनी ने बाबरी घाट में नरहरी पटेल के खेत में रेत का अवैध भंडारण अवैध भंडारण जब्त किया। कुल तीन स्टॉक का पंचनामा बनाया गया। पटवारी संघ अध्यक्ष नरेंद्र सोलंकी ने अाराेपियाें पर कार्रवार्इ की मांग की है।रेत चोरों द्वारा अधिकारियों पर एक महीने में दूसरी बार हमला हुआ। कुछ दिन पहले ग्वाडी घाट पर एसडीएम रविशंकर राय, थाना प्रभारी अजय तिवारी दलबल के साथ बाबरी घाट पर कार्रवार्इ करने पहुंचे थे तो रेत चोरों ट्राॅली अड़ाकर अधिकारियों को घेर लिया था। थाना प्रभारी अजय तिवारी को चोट भी आई थी।रेत चाेर प्रशासन की चुनाव में व्यस्त हाेने का पूरा फायदा उठा रहे हैं। प्रशासन अाैर खनिज विभाग के टीम चुनाव में लगी है। खनिज विभाग के पास टीम तक नहीं है। खनिज अधिकारी शशांक शुक्ला का दतिया स्थानांतरण हाे गया है। उनकी जगह नया काेई अधिकारी नहीं आया है। वहीं सहायक खनिज अधिकारी संताेष सूर्यवंशी का भी स्थानांतरण हाे गया है, लेकिन वे यहां काम कर रहे हैं। इन दिनाें रेत चाेराें काे पकड़ने में प्रशासन कितना सुस्त इसका इस बात से अंदाजा लगाया जा सकता है अाचार संहिता के पहले जनवरी में ताे 56 केस बने थे लेकिन बाद में इसका ग्राफ गिर गया।हाेशंगाबाद| जासलपुर टील माेहल्ला की रेत मजदूर महिलाअाें काे गांव के कुछ दबंग मजदूरी के रुपए नहीं दे रहे हैं। पीड़ित महिलाअाें ने रविवार काे देहात थाने में 8 दबंगाें के खिलाफ एफअाईअार कराई। महिलाअाें ने बताया दबंग उन्हें पुरानी मजदूरी के रुपए नहीं करने दे रहे अाैर न ही रेत खदानाें पर काम करने दे रहे हैं। जासलपुर टील निवासी महिला अनिता निमाेदा ने बताया गांव के दबंग राजाराम कीर, वीर सिंह कीर, सतेंद्र ठाकुर,पवन कीर, ज्ञान सिंह कीर, सुलतान कीर, सुनील कीर अाैर मनाेज दबंगई दिखा रहे हैं। विराेध करने पर शनिवार रात रेखा कीर, जागृति निमाेद व सरस्वती कीर के सामने अाराेपियाें ने गालीगलाैज कर जान से मारने की धमकी दी। टीआई दिनेश चौहान ने बताया महिलाअाें की शिकायत पर 8 लाेगाें पर केस दर्ज किया है। 4 लाेगाें काे पूछताछ की जा रही है। रेत मजदूर महिलाअाेंशनिवार रात 12 बजे देहात थाने पहुंची। देहात पुलिस ने दबंगाें के खिलाफ में रिपाेर्ट दर्ज नहीं की। इसके बाद रविवार सुबह एसपी बंगले पहुंची। इसके बाद एसपी ऑफिस जाकर एसपी एमएल छारी को समस्या बताई।माह केसजनवरी 56फरवरी 21मार्च 20अप्रैल 20


Source: Dainik Bhaskar April 22, 2019 02:15 UTC



Loading...
Loading...
  

Loading...

                           
/* -------------------------- overlay advertisemnt -------------------------- */